कोरोना महामारी : बचाव में युद्ध स्तर पर बांटे मास्क

-पीएम केयर फंड में भेजें सहयोग राशि
-लॉक डाउन का करें पालन, सोशल डिस्टेंस का रखें ख्याल
ओबरा (सतीश चौबे)
सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए बस्तियों में मास्क वितरण का कार्य भाजपा जिलामंत्री कन्हैयालाल जायसवाल ने किया। इस दौरान लोगों से पीएम केयर फंड में सहयोग राशि भी भेजने की अपेक्षा की। यह कार्य कोरोना महामारी से बचने के लिए युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
जिलामंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी का सहज व सरल उपाय एक व्यक्ति का दूसरे व्यक्ति से कम से कम छह फीट की दूरी पर रहकर किया जा सकता है। घर से नहीं निकलें। बहुत जरूरी होने पर ही निकले तो भी सोशल डिस्टन्स का पूरा ख्याल रखें। कोरोना महामारी का प्रामाणिक अभी तक कोई इलाज नहीं है। दिन में अपना हाथ साबुन से कई बार धोते रहें। अपने भी घर से बाहर न जाएं और किसी और को भी घर पर न बुलाए। कोरोना महामारी से बचाव ही इसके फैलने पर रोक लगा सकता है। हम सबको मिलकर कोरोना महामारी से युद्ध स्तर पर लड़ने की जरूरत है। हम घर पर रहकर उपचार में लगे चिकित्सक, नर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिस, बैंक कर्मी, डाक कर्मी आदि के कार्य को आसान करेंगे। वे सभी राष्ट्र हित में खुद को खतरे में डालकर हम लोगों की मदद कर रहे हैं। हमें इन बातों का भी ख्याल रखना चाहिए कि जो लोग भी उपचार या मदद आदि के कार्यों में लगे हैं। वे सभी खुद से ज्यादा दूसरे का ख्याल रख रहे हैं। कोरोना महामारी से पीड़ित व्यक्ति को स्वस्थ रखने में जी जान से लगे मेडिकल स्टाफ भी इस खतरनाक वायरस के चपेट में आ रहे हैं। समाज ऐसे लोगों का ऋणी है। हम घर पर रहेंगे तो कोरोना महामारी पर शीघ्र ही काबू करने में सफलता मिलेगी। बता दें कि जरूरतमंदों में जिलामंत्री ने भोजन का पैकेट भी वितरित किया है।
स्वास्थ्य को दें प्राथमिकता
हर कार्य छोड़कर सबसे पहले हम सभी स्वास्थ्य का ख्याल रखें। जिंदगी रहेगी तभी कोई कार्य होंगे। कुछ दिन घर में ही गुजारे।
जरूर करें सूचित
कोई व्यक्ति विदेश या बाहर से आया है तो प्रशासन को जरूर सूचित करे ताकि कोरोना महामारी से बचाव में जरूरी कदम उठाया जा सके। दूरी बनाकर रहने से हम अपने परिवार व पास-पड़ोस को सुरक्षित रख सकते हैं।

Translate »