डीएम-एस पी ने सोशल डिस्टेन्स का पालन कराने के निमित्त दिये कड़े निर्देश

सोनभद्र। जिले में लागू लॉकडाउन व्यवस्था के दौरान नागरिकों को रसोई गैस मुहैया कराने के निमित्त गैस एजेन्सी पर लगने वाली भीड़ के मद्देनजर सोशल डिस्टेन्स का पालन कराने के निमित्त जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक श्री आशीष श्रीवास्तव ने गैस एजेन्सी राबर्ट्सगंज व विन्ध्य इण्डेन गैस एजेन्सी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गैस सिलेण्डर के लिए नम्बर लगाने वाले नागरिकों का आह्वान किया कि वे महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल सामाजिक दूरी व मास्क के रूप में खुद का गमछा/रूमाल आदि का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करें। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लॉक डाउन का जायजा पूरे शहर में घुमकर लिया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बैंकों का भी आकस्मिक निरीक्षण किया और नागरिकों से अपील किया कि वे महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए धैर्य का परिचय देकर सामाजिक दूरी व मास्क का प्रयोग करें।

Translate »