अपना दल एस के जिला सचिव ने वितरित किया खाद्यान्न

रेनुकूट सोनभद्र। अपना दल एस के जिला सचिव सोनभद्र नंदलाल वर्मा द्वारा रेणुकूट पिपरी के समीप कुछ गांवों में जैसे अगरिया डी मकरा बिजली झरिया इत्यादि सूखा अनाज वितरण किया गया जिसमें दाल चावल आलू प्याज तेल नमक हल्दी इत्यादि दिया गया जिसमें अपना दल एस के शक्ति सदन नवल कुमार सिंह भी मौजूद रहें।

Translate »