विंढमगंज इलाहाबाद बैंक (इंडियन बैंक) सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ख्याल रख रहें हैं बैंककर्मी

ओम प्रकाश कुमार विंढमगंज (सोनभद्र)

विंढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडिह स्थित इलाहाबाद बैंक परिसर के बाहर लोगों का जमावड़ा लग रहा है। इस बैंक सहित अन्य सभी बैंकों में लॉकडाउन के नियमों व सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा हैं। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ख्याल रख रहें हैं इससे बैंक के शाखा प्रबंधक व स्थानीय प्रशासन दोनों नजर आ रहे हैं। जबकि संबंधित लोगों की जिम्मेवारी है कि इन स्थानों पर भीड़ नहीं लगनी चाहिए। बैंककर्मी लोगों इस संबंध में जागरूक कर रहे हैं समझा रहे हैं। लॉकडाउन में लोगों को भी अपनी जिम्मेवारी समझनी होगी कि जब वे सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करेंगे तो लॉकडाउन की योजना फेल हो जाएगी। इस हालत में कोरोना का संक्रमण फैलने की पूरी संभावना है। सोशल डिस्टेंसिंग की बात लोगों को समझनी चाहिए। सरकार व स्थानीय प्रशासन कई माध्यमों से लगातार प्रचार-प्रसार कर रही है। इसके बावजूद भी लोग इस कोरोना वायरस के संक्रमण से बेखबर हैं। वहीं भीड़-भाड़ वाले स्थलों जैसे बैंकों आदि में इसके पालन के लिए एहतियात बरती जा रही है। सावधानी ही बचाव का कारगर उपाय है। बैंककर्मियों द्वारा भी अपने ग्राहकों को सावधानी बरतने सचेत रहने के लिए निर्देशित दिया जा रहा है इस संबंध में बैंक प्रबंधक महेश कुमार ने कहा कि बैंककर्मी बैंक परिसर में आने वाले ग्राहकों से दुर्गेश कुमार, चन्दन कुमार,संजय रंजन, बाबू लाल , रूपेश कुमार प्रजापति ,श्यामलाल,व पुलिसकर्मी सोशल डिस्टेंस का पालन करने व कोरोना से बचाव करने की अपील कर रहे हैं।

Translate »