
बीना सोनभद्र।एनसीएल के बीना परियोजना स्थित डीएवी विद्यालय में प्रवासी मजदूरों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है। जिसमें 65-70 प्रवासी रुके हुए हैं और उनके रहने और खाने की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। “अहर्निशं सेवामहे” के भाव से विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से 24 घंटे प्रवासियों की देखभाल कर इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि खानपान, स्वास्थ्य और सुरक्षा सहित किसी को कोई भी समस्या न हो।
इसी क्रम में बुधवार को प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती विजयलक्ष्मी ने विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया और प्रधानाचार्य श्री ए के सिंह जी के निर्देशन में डीएवी बीना के स्टाफ ने प्रेरणा महिला समिति के सौजन्य से सभी आश्रितों को मास्क वितरित किए।
जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रवासियों को सामाजिक दूरी बनाकर रहने और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया गया और बताया कि यह एक छुआछूत की बीमारी है, जो संपर्क में आने से फैलती है। अतः हमें प्रयास करना चाहिए की लोगों को एक दूसरे को छूने से बचें एवं उचित दूरी बनाकर व्यवहार करें।
उक्त अवसर पर उपस्थित जिला एवं पुलिस प्रशासन की तरफ से डीएवी बीना एवं प्रेरणा महिला समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal