अनपरा-सोनभद्र।अनपरा तापीय परियोजना कालोनी परिसर के युवाओं द्वारा जरूरत मन्द, निराश्रितों को इस आपदा की घड़ी में पका पकाया भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।कोरोना नामक इस महामारी की वजह से जो गरीब-असहाय रोज मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते थे इस वक़्त असहाय है उन्हें ख़ाद्द्यान्न/भोजन की अति आवश्यकता है ऐसी स्थिति में कुशाग्र मिश्र के नेर्तृत्व में संजीव सिंह व अजय द्विवेदी की देख-रेख में पका पकाया भोजन उपलब्ध कराकर मानव सेवा की मिशाल प्रस्तुत की जा रही है साथ ही सबसे अच्छी बात ये देखने मे आई कि इस टीम द्वारा सोशल डिस्टेंस का बखूबी पालन किया जा रहा है।इस सेवा कार्य मे संजय द्विवेदी,सोमनाथ मौर्य, निशांत सिंह नीशू, आयुष दीक्षित,सूरज कुमार,संजीव,ईशान सिंह,ऋषप कुमार,सोनू तमांग,आलोक सिंह,ऋषिकेश द्विवेदी, राजीव नयन सिंह इत्यादि का सहयोग सराहनीय रहा।कुशाग्र ने बताया कि हमारे प्रेरणा स्रोत बड़े भैया डॉ. धर्मवीर तिवारी जी द्वारा भी फोन से इस नेक कार्य हेतु हम सबका का मनोबल बढ़ाया जा रहा उनका कहना है कि जब तक हम सब के संज्ञान में ये बाते आएंगी तो हम सब तैयार है कोई भी व्यक्ति भूखा नही रहेगा।यदि कही कोई व्यक्ति ऐसा है तो निम्न नम्बरो पर सहायता हेतु संपर्क कर सकता है उसकी पूरी सहायता की जाएगी।। 1-संजीव सिंह-8887576175 2-अजय द्विवेदी-9415882497 3-कुशाग्र मिश्र-9120777712।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal