डीएम-एसपी ने चोपन एवं ओबरा के बैंकों का औचक निरीक्षण किया

सोनभद्र। जिलाधिकारी एस राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के तहत जारी लॉक डाउन के मद्देनजर जिले में लगातार भ्रमण करके स्थिति का जायजा ले रहे हैं। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने चोपन में स्थित सहकारी बैंक व ओबरा में बैंक ऑफ बढ़ौदा शाखाओं का निरीक्षण किया और शाखा प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि सामाजिक दूरी का पालन करायें। बैंकों में भीड़ की स्थिति में सामाजिक दूरी का पालन न होना बेहद नागवार कार्य है। उन्होंने कहा कि हर हाल में बैंकर्स पैसा जमा व निकासी के कार्य में सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करायें।

Translate »