सोनभद्र।सोनभद्र जिलाधिकारी एस.राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के तहत जारी लॉक डाउन के मद्देनजर ओबरा में स्थित अबू हामिद मस्जिद का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अबू हामिद ओबरा में किसी को न पाये जाने तथा लॉकडाउन का पालन होता पाये जाने पर संतोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मिल्लत नगर के नागरिकों से अपील किया कि वे लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में ही रहें और धार्मिक कार्यों के नाम पर मस्जिद या मंदिर में भीड़ न लगायें। उन्होंने कहाकि हर हाल में सामाजिक दूरी का पालन किया जाय। इस मौके पर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के अलावा पुलिस क्षेत्राधिकारी भाष्कर वर्मा सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal