
बभनी/सोनभद्र(विवेकानंद) माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के आवाहन पर आज रात्रि 9 बजे लोग 9 मिनट तक दीपक, मोमबत्ती ,मोबाइल के फ्लैशलाइट जलाकर लोगों ने एकता का मिसाल पेश करते हुए कोरोना के जंग को जीतने में लगे कर्म वीरों का उत्साहवर्धन किया। सभी ने इस महामारी नोबेल कोरोना वायरस से लड़ने की एकजुटता और तन्मयता को प्रदर्शित किया। ग्रामीणों ने दीपक जलाते हुए भाग कोरोंना भाग का उद्घोष करते हुए विभिन्न वाद्य यंत्रों को भी बजाया। ऐसे मनोबल को देखने से लगता है कि प्रधानमंत्री जी के आह्वान को सभी जनता शत प्रतिशत पालन करने को तैयार है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal