
फ्लैश के प्रकाश से 9 बजे 9 मिनट तक जगमग
शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)– Covid-19 कोरोना वैश्विक महामारी से पुरा देश पिछले 12 दिनों से लाकडाउन है और हर भारतवासी महामारी से बचने के लिए घरों में है और लाकडाउन की वजह से एक दूसरे से दूरी महसूस कर रहे है ऐसी स्थिति में रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट तक प्रधानमंत्री की अपील पर कस्बा सहित

ग्रामीण क्षेत्रों में 9 बजते ही घरों की सभी बल्बों को 9 मिनट बंद कर सोशल डिस्टेटिंग रखते हुए जनमानस ने घर के बाहर व छतों से दीया, मोमबत्ती, टार्च व मोबाइल के फ्लैश जलाकर एकजुटता दिखाई और कोरोना को हराने के लिए विजय संकल्प के साथ मिसाल पेश किया यह संदेश दिया कि पुरा भारतवासी इस कठिन समय में कोरोना के अंधकार मिटाने के लिए एक है और एक-दुसरे के एवं सरकार के हर फैसले के साथ खडा हैं जिससे कोरोना को हराया और भारत से भगाया जा सके।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal