प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज के फूलपुर तहसील के बहरिया थाना क्षेत्र के दलीपुर निवासिनी बबीता देवी पुत्री स्वः ओम प्रकाश की शादी मनगू पुत्र जवाहर लाल निवासी डडिया थाना मऊआइमा के साथ लगभग दस वर्ष पूर्व हुआ था।

31 मार्च व 1 अप्रैल की रात को पति मायके में हत्या करके फरार हो गया था आज मुखबिर से पता चला कि मनगू पुत्र जवाहरलाल कमला नगर चौराहे पर खड़ा है और भागने के चक्कर में है।

सूचना पर पहुँचे बहरिया कोतवाल मनोज कुमार पाठक अपने स्टाफ के साथ जैसे ही पहुँचे पुलिस को देखते ही मनगू भागने लगा पुलिस बल ने दौड़ाकर आरोपी को पकड़ लिया पूछताछ में मनगू ने बताया कि मुझे अपनी पत्नी के चाल चलन पर शक था इसी कारण मैंने उसकी हत्या कर दी गिरफ्तारी में चौकी इंचार्ज सिकंदरा शुभनाथ साहनी हेड कांस्टेबल अमरनाथ कॉन्स्टेबल अर्पित सिंह वह मुन्नू यादव रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal