
शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- रविवार को चौकी परिसर में कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत एडिशनल एसपी ओपी सिंह व एडीएम योगेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित सभी समुदाय के लोगों को कोरोना के विषय में तथा उससे बचाव के बारे में चर्चा व जानकारी दी गई । एडीएम ने कहा कि जनता को लॉकडाउन के दृष्टिगत पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने-अपने घरों में ही रहने व सोशल डिस्टेंस का पालन करे आवश्यक कार्य आने पर ही घर से बाहर निकलने के पूर्व मास्क प्रयोग करें जिससे कोरोना जैसी महामारी से निपटा जा सके। एडिशनल एसपी ने कहा कि घर मे रहकर ही नमाज़ व पूजा करे व अन्य लोगों को मोबाइल व्हाट्सएप के माध्यम से जागरूक करें और फेक न्यूज का खंडन करें तथा आने वाले शब-ए-बारात को भी घर में रहकर ही इबादत करने व फ़ातिहा पढ़ने की गुजारिश की गई। बैठक के दौरान सभी क्षेत्रीय धर्म गुरुओं से लॉक डाउन और सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की। इस मौक़े पर एसडीएम घोरावल प्रकाश चन्द्र, क्षेत्राधिकारी घोरावल राम्अशीष यादव, थानाध्यक्ष भुनेश्वर पांडेय, चौकी प्रभारी जयप्रकाश शर्मा, एस्आई साहिद यादव, ग्राम प्रधान भोला सिंह, मार्तण्ड प्रताप सिंह, श्यामविहारी सेठ व आद्या पांडेय, माला चौबे, जलील खान, ईरशान खान, राजू हुसैन, श्री प्रकाश सिंह, आलोक पटवा, राम्अवध कुशवाहा,प्रदीप सिंह, अमरनाथ चौहान,तौहीद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal