ग्राम प्रधान व वालेंटियर टीम के सदस्यों के द्वारा जरुरतमंदों के घर जाकर पहुचाया जा रहा खाना।

शाहगंज।सोनभद्र ( सर्वेश श्रीवास्तव) बैश्विक महामारी कोरोना की वजह से 21 दिनों के लाकडाउन मे जिला प्रशासन ने एक अप्रैल से प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्राथमिक विद्यालयों में अन्नपूर्णा कीचन की स्थापना किया जहां से भोजन बनाकर गांव के गरीब,बेसहारा,जरूरतमंद लोगों को डोर टू डोर भोजन दोपहर और शाम को वितरण किया जा रहा है।

आज प्राथमिक विद्यालय अतरवाँ 45, प्रा०वि० ओडहथा 70, प्रा०वि०बरवा 60,पुर्व मा0 वि0 छोटकापुर 20 प्रा०वि० वेलाव 20 ग्रामीणों को रसोईया के द्वारा भोजन तैयार कर महामारी के समय मे भोजन ढककर ग्राम प्रधान, प्रतिनिधि व वालेंटियर सदस्यों के द्वारा डोर टू डोर जरूरत मंदों को भोजन पहुंचा रहे हैं जिससे ग्राम पंचायतों में गरिबों को दो वक्त के निशुल्क भोजन की व्यवस्था हो जा रही हैं और लोग घरों में रहकर लाकडाउन का पालन भी कर रहे हैं। गांव के संभ्रांत नागरिकों के द्वारा सूखा अन्न व सब्जी देकर सहयोग दिया जा रहा है और लोगों से अपील की जा रही हैं कि लाकडाउन की स्थिति में सहयोग कर गरीब, असहाय लोगों को भोजन की व्यवस्था अन्नपूर्णा कीचन के माध्यम से कर सकते हैं।

Translate »