
*गरीबो असहयोग की मदद के लिए आगे बढ़ पत्रकारों ने दिया सहयोग
*ओबरा।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर पूरे देश में किए गए लाकडाउन के वजह से गरीबों के लिए गठित किए गए पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक में शनिवार को सोन प्रेस क्लब ने भी सहयोग किया।सोन प्रेस क्लब के संरक्षक सतीश भाटिया के नेतृत्व में पत्रकारों ने दो कुंतल, डेढ़ कुंतल आटा, 80 किलो दाल, 1 कुंतल आलू,60 बोतल सरसो का तेल, हल्दी,सब्जी मसाला आदि प्रशासन को सौंपने हेतु ओबरा थाने पर सहयोग के रूप में क्षेत्राधिकारी ओबरा भास्कर वर्मा को सुपुर्द किया गया।पत्रकारों ने कहा कि वैश्विक संकट के इस दौर में सभी देशवासियों का कर्तव्य है कि हम सब यथासंभव गरीब और बेसहारा लोगों की मदद के लिए अन्नपूर्णा बैंक में सहयोग करें।इसी के तहत सोन प्रेस क्लब के सहयोग से यह खाद्य सामग्री दी जा रही है।क्षेत्राधिकारी भास्कर वर्मा ने सोन प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों को गरीबो असहयोग के प्रति सहयोग में आगे आने व नेक कार्य के लिए बधाई दी।इस दौरान पत्रकारों में सुनील सिंह,पीडी राय,भोला दूबे,सुरेंद्र सिंह,संजय यादव,शमशाद आलम,सौरभ गोस्वामी,राकेश अग्रहरि, नीरज भाटिया,अरविन्द कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal