सोनभद्र/दिनांक 03 अप्रैल, 2020। जिला प्रशासन की तरफ से मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी को एनटीपीसी सिंगरौली/शक्तिनगर के सहायक प्रबन्धक ए0के0 चतुर्वेदी व बीरेन्द्र सिंह ने सोनभद्र जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकने के लिए लागू लॉक डाउन व्यवस्था की स्थिति में जरूरतमंदों को राशन का किट मुहैया कराने के लिए दो हजार 100 राशन किट उपलब्ध कराया। जिला प्रशासन की तरफ से मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एनटीपीसी सिंगरौली-शक्तिनगर की तरफ से भेजे गये राहत-राशन किट के वाहन का स्वागत किया और महामारी की परिस्थितियों में राशन किट उपलब्ध कराये जाने पर आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम ने एनटीपीसी सिंगरौली-शक्तिनगर नगर द्वारा बेहतरीन राशन किट मुहैया कराये जाने पर मन से आभार व्यक्त करते हुए जिले में स्थापित औद्योगिक इकाईयों का आह्वान किया है कि वे कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के निमित्त लागू लॉकडाउन की स्थिति में जरूरतमंदों को वांछित खाद्य सामग्रियों के राशन किट सामाजिक नैगमिक दायित्व मद से उपलब्ध कराते हुए पुनीत कार्य के पात्र बनें। एनटीपीसी द्वारा उपलब्ध करायी गयी प्रत्येक राशन किट में 05 किग्रा0 आटा, 05 किग्रा0 चावल, 01 किग्रा दाल, 02 किग्रा0 आलू, 01 किग्रा0 प्याज, 500 एम0एल0 सरसो तेल, 01 किग्रा0 नमक, 50 ग्राम हल्दी व 50 ग्राम सब्जी मसाला का पैकेट शामिल है।