बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
हमारा शिक्षक समाज देश के समस्त गरीब व असहायों के लिए समर्पित — मु.आरीफ
बभनी। विश्व में फैली कोरोना महामारी को लेकर विकास खंड बभनी के बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार के निर्देशन में 90 पैकेट राहत सामग्री खंड विकास अधिकारी कार्यालय में दिया गया बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षकों ने वीणा उठाया कि हम सभी शिक्षकों के होते हुए कोई भी गरीब असहाय व विकलांग भूखे नहीं रह सकता और इसके लिए देश में चल रहे लाकडाऊन में प्रधानमंत्री के आवाह्न पर हम सभी शिक्षकगण क्षेत्र की समस्त जनता से अपील करते हैं कि कोई भी गरीब असहाय व विकलांग व्यक्ति घर के बाहर न निकलें सभी अपने-अपने घरों में रहें इसके लिए भारत सरकार आप सभी की सहायता के लिए बहोत सारे उपाय कर दिन रात एक कर प्रतिबंध करने में लगी हुई है इसके साथ हमारा शिक्षक समाज इस बात को लेकर संकल्पित है कि हमारे क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा इसके लिए हम तन मन और धन से आप सभी के भोजन की व्यवस्था करेंगे। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष मु.आरिफ ने बताया कि सोनभद्र जिले के बभनी ब्लाक में जहां आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण यहां शिक्षा का विस्तार अभी पूरी तरह से नहीं हो पाया है जिसके कारण यहां अत्यधिक गरीबी है यहां की जनता अपने मजदूरी कर अपने दो वक्त की रोटी का व्यवस्था करती है जिसे दो वक्त के भोजन का प्रतिबंध करती है इसके लिए हमारा पूरा शिक्षक समाज तन मन और धन से लगा हुआ है आप सभी प्रधानमंत्री जी के आदेशों का पालन करते हुए बाहर न निकलें घर में रहें सुरक्षित रहें। वहीं शिक्षक संघ के महामंत्री संदीप सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा इसके लिए हमारा शिक्षक समाज दृढ़ निश्चय किया है कि हमारा शिक्षक समाज मिलकर क्षेत्र की समस्त जनता के भोजन का प्रतिबंध करेगा आप सभी प्रधानमंत्री जी के द्वारा चलाए गए लाकडाऊन के नियमों का पालन करें इससे हम आप और समस्त जनता कोरोना जैसी भयानक महामारी से लड़ने में सहयोग करें आप सभी घर के बाहर न निकलें स्वस्थ्य रहें और सुरक्षित रहें। इस दौरान अटेवा व यूटा अध्यक्ष संतोष यादव ममता देवी अजीत पांडेय शकीर अख्तर समेत शिक्षक मौजूद रहे।