
शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)– एक तरफ जहां कोरोना वैश्विक महामारी से 21 दिनों के लिए लाकडाउन है और सरकारों के द्वारा बचाव के लिए लोगों को घरों में रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है तथा जनता की मांग पर रामायण, महाभारत जैसे सीरियल का पुनः प्रसारण किया जा रहा है और समाचार के माध्यम से घरों में रहकर जनमानस टीवी के द्वारा जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।वहीं दिन भर अघोषित विद्युत कटौती से सबस्टेशन शाहगंज से संबंधित फिडर खजुरी, शाहगंज,अरंगी,गौरीशंकर सहित अन्य फिडरो की बिजली कटौती से उपभोक्ता आजिज आ चुके हैं और गर्मी की वजह से गांवो मे ग्रामीण घरों से बाहर निकलने को विवश हो रहे हैं। श्री प्रकाश सिंह, मनोज केशरी, सुशील सिंह, गोविंद, ओमप्रकाश पांडेय,सुनील, अनील ने सेलफोन पर बताया कि सबस्टेशन के सरकारी नंबर को मिलाने पर स्विच ऑफ का उत्तर मिल रहा है जिससे उपभोक्ताओं को विद्युत कटौती के संदर्भ में जानकारी नहीं मिल पा रही तथा इस संबंध में संबधित जेई महेन्द्र प्रजापति को फोन कर जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई तो फोन भी रिसीव करना उचित नहीं समझा गया। सेलफोन पर एसडीओ अमित गुप्ता ने बताया कि सबस्टेशन शाहगंज मे बिजली कटौती की सूचना हमें नहीं है हम संबधितो से अभी पता करते हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal