
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
छत्तीसगढ़ के रायपुर से बिंढमगंज थानाक्षेत्र व जौनपुर तक पैदल का सफर।
बभनी।थाना क्षेत्र के बैंना में आज सुबह 8:00 बजे 18 मजदूरों का जत्था रास्ते पर जाते दिखाई दिए। उन सभी मजदूरों को रोककर पूछा गया तो बताया कि हम सब छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर में ब्रिज निर्माण में मजदूर का काम करते हैं। वहां पर लाक डाउन के बाद निर्माण कार्य बंद हो गया।हम लोग कुछ दिन बैठे रहें की कुछ व्यवस्था होगा । सरकारी महकमा बहुत कह रही है। मगर हम लोग खाने के लिए मोहताज होने लगे क्योंकि हम लोगों के पास पैसा की कमी होने लगी । उनमें से एक मजदूर बाबूलाल पुत्र राघवेंद्र निवासी बुढ़वा ने बताया कि हम लोग धरती डोलवा, विंढमगंज ,बुढ़वा बेतवा, कचनारवा आदि गांव के हैं।जैसे तैसे हम लोग कई साधन के द्वारा छत्तीसगढ़ के बॉर्डर धनवार पहुंचे। वहां से हम सभी 18 लोग आसनडीह रंदह,मचबंधवा ,धनवार ,तेंदुआल,बैंना होते हुए सुंदरी जाएंगे। वहां पर हमारे कुछ रिश्तेदार हैं। वहां से किसी तरह अपने घर विंढमगंज क्षेत्र में पहुंचेंगे। मजदूरों ने बताया कि हम लोग रात्रि में खाए हैं और जरूरत पड़ी तो खा लेंगे। मजदूरों ने बताया कि हम लोगों की सारा जिला सूरजपुर में जांच हु ई है जिसमें हम लोग को कुछ नहीं निकला। पवन रजक व सुरेंद्र से बात किया गया तो बताया कि हमारे पास कोई व्यवस्था नहीं है।जो भी बाहर से लोग आ रहे है उन्हें इसी रूम में रखा जा रहा है। प्रश्न यह उठता है कि लाक डाउन के बावजूद भी इतनी संख्या में इतना दूर चलकर कैसे आ पहुंचे।मोदी सरकार बार बार आदेश दे रही है कि जो लोग जंहा है वहीं उनको सारी व्यवस्थाएं दी जाए।सभी राज्य सरकारों इसे सख्ती से पालन करे। इस तरह से अगर देखा जाए तो स्थानीय प्रशासन फेल साबित होता दिखाई दे रहा है और इसी का नतीजा है कि दिन प्रतिदिन नोबेल कोरेना संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। गांव में जिनको पास जारी नहीं किया गया है हुए भी दुकान खोलते दिखाई दे रहे हैं।और वहीं रायपुर से जौनपुर की ओर जा रहे चालीसों मजदूरों से पूछा गया तो उनके द्वारा जौनपुर गाजीपुर समेत अन्य जगहों पर जा रहे थे।जब उसने पूछा गया तो उन्होंने बताया कि रायपुर से आ रहे हैं सूरजपुर में हमारी जांच की जा चुकी है हमारे पास पैसे भी खत्म हो गए हैं इसलिए और हर जगह खाने का व्यवस्था मिल जा रहा है जिससे खाना खाते हुए हम अपने घर की ओर जा रहे हैं।इन मामलों को देखते हुए महत्वपूर्ण बात तो यह कि सरकार के द्वारा जगह-जगह पर लाकडाऊन लगा दिया गया है प्रशासन दिन-रात एक कर पब्लिक की सुरक्षा में लगी हुई है तो फिर ये मजदूर पचासों की संख्या में कैसे आ जा रहे हैं।और उत्तर प्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा को कैसे पार कर जा रहे हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal