बैंक शुक्रवार से शाम चार बजे तक खुलेगें- इण्डियन बैंक मैनेजर

शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) शुक्रवार से बैंक शाम चार बजे तक खुलेगें उक्त आदेश उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के अनुसार इण्डियन बैंक के मैनेजर रुमा ने सेलफोन पर दी। लाकडाउन की घोषणा के बाद से बैंक दोपहर दो बजे तक ही संचालित हो रहे थे जिससे लोगों को असुविधा हो रही थी जिसको देखते हुए पुर्ववत की भाँति शासनादेश जारी कर दिया गया है। बैंक शाखा में आने वाले ग्राहको के लिए सोशल डिस्टेटिंग का पालन के साथ लेन-देन की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाऐगा।

Translate »