
*126 परिवार को पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा योजना के तहत मिला राशन
कोन/सोनभद्र-(नवीन चंद्र)-थाना क्षेत्र में विभिन्न समाज सेवी संस्था ग्राम पंचायत व पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के सहयोग से हर पात्र गरीबो को भोजन व राशन वितरण किया जा रहा है वही शासन द्वारा हर ग्राम पंचायत में अंत्योदय,तिहाडी मजदूर व बुजुर्ग,मनरेगा मजदूर को निःशुल्क गल्ला वितरण किया जा रहा है लेकिन क्षेत्र में व्यापार मंडल व समाज सेवी लोगो की नजर बिना खाये सो रहे व्यक्ति व परिवार पर बनी हुई है वही समय समय सूचना पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा योजना के तहत थाना निरीक्षक राजेश सिंह द्वारा बताए जा रहे है वही क्षेत्र को चार जोन में बांटकर पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा योजना के तहत गरीब परिवार को जरूरत मन्द लोगो को राशन बच्चों को बिस्कुट टॉफी वितरण किया जा रहा है थाना निरीक्षक ने बताया कि अभी तक 126 परिवार को राशन वितरण किया गया है और क्षेत्र भृमण कर भूखे परिवार को मदद किया जा रहा है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal