कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेन्स का अनुपालन किया जाना अनिवार्य है:एसडीएम

सोनभद्र/दिनांक 01 अप्रैल, 2020। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के तहत जारी लॉक डाउन के मद्देनजर उप जिला मजिस्ट्रेट दुद्धी सुशील कुमार यादव ने दुद्धी तहसील के विकास खण्ड-म्योरपुर, बभनी व दुद्धी तथा नगर पंचायत रेनुकूट पिपरी, दुद्धी के उचित दर के दुकानों पर सम्बद्ध अन्त्योदय योजना के सभी कार्ड धारकों एवं पात्र गृहस्थी के ऐसे कार्ड धारक जो सक्रिय मनरेगा जॉब कार्ड होल्डर, श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूर, नगर निकाय में रजिस्टर्ड दिहाड़ी मजदूरों को सूचित किया है कि नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) महाकारी की समस्याओं होने के कारण उनके परिवार के भरण-पोषण के लिए निःशुल्क खाद्यान्न शुरू हो गया है, वे अपने सम्बन्धित राशन के दुकान पर अनिवार्य रूप से जाकर सोशल डिस्टेन्स का अनुपालन करते हुए खाद्यान्न प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि कोटेदार को राशन लेने के लिए आने वाले नागरिकों का साबून व पानी से हाथ धुलवाना होगा। हाथ धुलवाने के बाद ई पॉस मशीन पर आधार प्रमाणीकरण किया जायेगा। नोडल अधिकारी व पुलिस की मौजूदगी में खाद्यान्न मुहैया कराया जायेगा। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेन्स का अनुपालन किया जाना अनिवार्य है। इसी प्रकार से उप जिलाधिकारी राबर्ट्सगंज श्री यमुनाधर चौहान व उप जिलाधिकारी घोरावल प्रकाश चन्द्र ने अपने-अपने तहसील क्षेत्रों में सभी अन्त्योदय योजना के कार्ड धारक, पात्र गृहस्थी के ऐसे कार्ड धारक जो सक्रिय मनरेगा जॉब कार्ड होल्डर हैं, श्रम विभाग में रजिस्टर्ड हैं या नगर निकाय में दिहाड़ी मजदूरी के लिए रजिस्टर्ड हैं, को भी सम्बन्धित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकान पर जाकर सोशल डिस्टेन्स का अनिवार्य रूप से पालन करते हुए खाद्यान्न प्राप्त करने की अपील की।

Translate »