-सोनभद्र/दिनांक 01 अप्रैल, 2020। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के तहत जारी लॉक डाउन के मद्देनजर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने अल्ट्राटेक सीमेन्ट लि0 डाला के यूनिट हेड राहुल सहगल, एचआर हेड रमेश ओझा, सीएसआर हेड रमेश चन्द्र पाण्डेय व सुरक्षा प्रभारी सुरेश शर्मा द्वारा महामारी नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए अल्ट्राटेक सीमेन्ट डाला की तरफ से लगभग नौ सौ राशन किट मुहैया कराने पर आभार व्यक्त किया है। जिलाधिकारी ने अल्ट्राटेक परिवार की तरफ से मुहैया कराये गये 900 राशन किट के प्रत्येक किट में आटा 5किग्रा0, चावल 3 किग्रा0, दाल किलो, हल्टी 50 ग्राम, आधा किलो नमक व दो साबून है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस महामारी नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव सम्बन्धी हर संभव कारगर कदम उठाये जा रहे हैं। फिर भी इस महामारी के संक्रमण से सोनभद्र जिले को बचाने के लिए आम नागरिकों को संयम बरतने के साथ ही औद्योगिक इकाईयों से सामाजिक नैगमिक दायित्व के तहत सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को एक-दूसरे से सीधी मुलाकात से बचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को सामाजिक दूरी बनाकर अपने घरों में बने रहना ही सबसे कारगर व परोपकारी कार्य है, जिससे महामारी जैसी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का बेहतरीन तरीका है। –
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal