माँ शिवदेवी महाविद्यालय प्रबन्धक ने 51कुन्तल चावल का किया सहयोग

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जिले मे जिला प्रशासन की ओर से खतरनाक कोरोना वायरस को जड़ से समाप्त करने के लिए शुरू किए गए अभियान को सफल बनाने के लिए आम लोगों का भरपूर सहयोग मिलना शुरु हो गया है । लाक डाऊन के दौरान कोई भी गरीब भूखे न रहने पाए इसके लिये प्रशासन की ओर खोले गए पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक में मंगलवार को मां शिव देवी महाविद्यालय शाहगंज के प्रबंधक जयप्रकाश उर्फ चेखुर पांडेय ने 51 कुन्तल चावल प्रदान किया। इस पहल के लिए प्रेरणादायक बने रॉबर्टसगंज कोतवाल मिथिलेश मिश्रा। उन्होंने मंगलवार सुबह चेखुर पांडेय से मुलाकात की और उन्हें गरीबों की मदद के लिए प्रेरित किया इसकी उपयोगिता समझाई। इसके बाद वह पुलिस पब्लिक बैंक में योगदान के लिए तैयार हो गए।श्री मिश्रा ने बताया की एसपी आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में गरीबों की मदद के लिए संभ्रांत व्यक्तियों से सहयोग लिया जा रहा है। वही सपा नेता और कालेज के प्रबंधक चेखुर पांडेय ने कहा की वह आगे भी मदद के लिए तत्पर रहेंगे बताया कि इलाके में भ्रमण कर गरीबों को लंच पैकेट व राशन सामग्री उप्लब्ध कराया जा रहा है।

Translate »