सोनभद्र/दिनांक 31 मार्च, 2020।जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने जानकारी देते हुए बताया कि नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के निमित्त लॉकडाउन की अवधि में दिहाड़ी मजदूरों व कम आमदनी के व्यक्तियों की समस्याओं को सुलझाने के निमित्त शासनादेशानुसार दिहाड़ी मजदूर व अन्य आमदनी के व्यक्तियों द्वारा यदि किसी किराये के भवन में निवास किया जा रहा है, तो ऐसे भवन स्वामियों को कहने का निर्देश हुआ है कि उन मजदूरों से आने वाले महिने में एक माह का किराया न लें और ना ही उन मजदूरों से मकान खाली करायें। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों की विद्युत और पानी की आपूर्ति मकान मालिक सुचारू रूप से आपूर्ति करना सुनिश्चित करेंगें और लॉकडाउन के दौरान किराया न मिलने के आधार पर पानी व बिजली का कनेक्शन हरगिज नहीं कटवायेंगें। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान वर्कफार्म हों, किया जा रहा है, लिहाजा उनका पूरा वेतन व मजदूरी अप्रैल महिने के पहले सप्ताह में वितरित कर दिया जाय। उन्होंने सोनभद्र जिले में स्थापित सभी कारखानों एवं औद्योगिक/व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के नियोजकों से अपेक्षा की है कि उनके द्वारा उपलब्ध कराये गये मकानों व मालोनियों में जो भी मजदूर रह रहे हैं, उनसे कारखाना/प्रतिष्ठान बंद होने के कारण मकान खाली न कराया जाय तथा उनसे आने वाले महिनों में देय एक माह का किराया फिलहाल न लिया जाय और उन्हें बिजली, पानी आदि की सुविधा मुहैया कराने के साथ ही अप्रैल महिने के पहले सप्ताह में उनके वेतन/मजदूरी को वितरित कर दिया जाय। उक्त जानकारी उप श्रमायुक्त पिपरी श्री सरजू राम ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal