भाजपा मण्डल अध्यक्ष के एवं प्रमुख समाज सेवियों द्वारा हर रोज गत लॉक डॉउन के बाद से ही जरूरत मंद लोगो को दिया जा रहा भोजन

चोपन /सोनभद्र (अरविन्द दुबे)
जहा एक ओर पूरा देश कोरोना वायरस जैसी महामारी के खतरे से जूझ रहा है तो वही इस लॉक डाउन के चलते कुछ स्थानों पर मजदूर ,गरीब ,असहाय लोग खाने खाने को मोहताज हो गये है। इस विपरीत विषम परिस्थिति में भाजपा जिला अध्यक्ष अजित चौबे के निर्देश पर भाजपा मण्डल अध्यक्क्ष चोपन सुनील सिंह के द्वारा नियमावली के पालन करते हुए अपने कुछ सहयोगियों एवं समाज सेवियों के साथ लॉक डॉउन की तारीख का ऐलान होते ही पहले दिन से लगातार प्रदेश एवं अन्य जनपदों में विभिन्न कंपनियों में काम कर रहे मजदुरो को कंपनी से निकालने की दशा में नगर से होकर जा रहे लोगो को लंच पैकेट एवं भोजन उपलब्ध कराया गया ।

गौरतलब हो कि जनपद सोनभद्र भारत का एक मात्र जनपद है जो चार राज्यों को जोड़ने का काम करता है मध्यप्रदेश, झारखण्ड,बिहार,एवं छत्तीसगढ़, को जोड़ने का मार्ग चोपन से होकर गुजरता है जिससे अपने अपने घर जाने के लिए आये दिन सैकड़ों की तादात में मजदूर पैदल, साइकिल, या अन्य किसी प्रकार बमुश्किल चोपन तक आ रहें जिसमे कुछ 24 घण्टे तक भूखे रहकर अपनी मंजिल को पाने की कोशिश करते नजर आते हैं जिसे देखते हुए सरकार द्वारा भी स्थानीय थानों एवं समाज सेवियों के प्रयास से उनके असुविधा का ध्यान रखा जा रहा तो वही चोपन भाजपा मण्डल अध्यक्क्ष सुनील सिंह का कहना है कि सरकार एवं संगठन द्वारा प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इस संकट की घड़ी में उन्हें भोजन मुहैया कराना हम सब का परम कर्तव्य है जिस को चरितार्थ करने हेतु हम अनवरत प्रयास करते रहेंगे अबतक लोक डॉउन के बाद से हजारों लोगों को प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में भोजन वितरण कर उनकी भूख मिटाने का प्रयास संगठन के निर्देशन से किया जा चुका है । अंत मे कहा कि यदि कोई भूखा व्यक्ति किसी को नगर या आस पास के गाँव मे कही भी दिखाई देता है तो हमे तुरंत अवगत कराएं हम उन तक भोजन हर हाल में मुहैया कराने का अथक प्रयत्न करेंगे ।
इसी क्रम में अपना पूर्ण सहयोग दे रहे युवा समाज सेवी अमित अग्रवाल ने बताया कि भूखे राहगीरों को भोजन उपलब्ध कराना हमारी नैतिक जिम्मेवारी के साथ प्रतिबद्धता है
जिसमे नगर के सभी समाज सेवी एवं अन्य सहयोगियों का पूर्ण सहयोग प्रदान हो रहा।
आपको बता दे कि सोमवार से चोपन ब्लॉक में भी इसी प्रकार की योजना ऐसे राहगीरों हेतु संचालित की जा रही जिसमें ब्लॉक के खण्ड विकाश अधिकारी एवं अन्य ब्लॉक कर्मियों द्वारा इसे सफल बनाने का प्रयास चल रहा।
वही थाना प्रभारी व प्रेस क्लब ने ग्रामीणों और नागरिकों से अपील किया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए घर मे रहे रोड पर न निकले पूरे इलाके मे धारा 144 लागू किया गया है अगर कोई बेवजह सड़क पर व गांव मे टहलता हुआ दिखाई दिया तो कठोरतम कानूनी कार्रवाई करने को बाध्य होगी।
इस मौके पर सहयोग प्रदान करने वाले धर्मेश जैन, विकाश चौबे, अंकुर जायसवाल ,राकेश मोदनवाल, जितेंद्र जायसवाल, इत्यादि लोग साथ रहे।

Translate »