जरूरतमन्दों को इस महामारी से निकालने के लिये हर सम्भव प्रयास:भाजपा

करमा /सोनभद्र(वरुण त्रिपाठ) दिल्ली और गाजियाबाद से पैदल चल कर सोनभद्र पहुंचे सैकड़ों की संख्या में काम करने वाले मजदूर बाबा बिहारी इंटर कालेज भरकवाह करमा में पुलिस द्वारा रोका गया । जिसमें कुछ दिल्ली, कुछ गाजियाबाद, नोयडा, से पैदल चलकर झारखंड और बिहार जा रहे थे जिसे करमा पुलिस ने रोक कर रहने की व्यवस्था कराई सुचना मिलतें ही ए,डी, यम, और वी, डी, ओ, घोरावल पहुँच कर सभी लोगों के लिए भोजन, पानी की व्यवस्था कराया गया हालांकि आज दोपहर का लंच पैकेट और भोजन भा, ज,पा, करमा मंडल के अध्यक्ष , और मंत्री, केद्वारा किया गया।इसके पूर्व कालेज परिसर मे ही डाक्टरो की टीम द्वारा सभी का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया जिसमे सभी की स्थिति सामान्य पायी गयी। बाद मे झारखंड के लगभग 65 लोगो को वाहन की ब्यवस्था करके झारखंड के पलामू
तक भेजने की ब्यवस्था प्रशासन द्वारा करायी गयी।शेष सोनभद्र के दक्षिणांचल के बिभिन्न गावो के 35 लोगो को बाबा बिहारी इंटर कालेज भरकवाह मे ही रूकने की ब्यवस्था की गयी। रूकने खाने पीने तथा सोने की पूरी ब्यवस्था की देखरेख तहसीलदार घोरावल सुरेश चन्द्र शुक्ल, जयनेन्द्र सिह आहरण वितरण अधिकारी, प्रबन्धक बी एन यादव ,प्रभारी निरीक्षक करमा संतोष कुमार सिह, बृज बिहारी मौर्य लेखपाल ,राजस्व निरीक्षक मररू लाल आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Translate »