
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
विंढमगंज सोनभद्र जिले के अंतिम छोर पर स्थित झारखंड यूपी बॉर्डर पर आज कोरोनावायरस के मद्देनजर झारखंड बिहार के मजदूरों को
दिल्ली से चले करीब 20 बस मजदूरों को लेकर आ रही जिसमें 6 बसों को बॉर्डर के उस पार झारखंड सरकार के तरफ से बसों का इंतजाम किया गया है बॉर्डर से 1 किलोमीटर पूर्व ही सलैयाडीह ग्राम पंचायत के कोन मोड़ तिराहे पर यूपी की बसें यात्रियों को उतार रही है तथा यात्री मेन बाजार के कस्बे से पैदल चलते हुए झारखंड बॉर्डर पर खड़ी झारखंड की बसें यात्रियों को संबंधित जिला वाइज लेकर जिले की ओर रवाना हो रही है बताते चलें कि जहां देश के प्रधानमंत्री के द्वारा 21 दिन का पूरे भारत में लॉक डाउन की घोषणा की गई है वही स्थानीय प्रशासन सख्ती के साथ इलाके में लाक डाउन की व्यवस्था बनाई हुई है परंतु दिल्ली लखनऊ गाजियाबाद भोपाल चेन्नई सहित औद्योगिक राज्यों से आने वाले झारखंड व बिहार के हजारों हजार मजदूर इस रास्ते से होकर गुजरने के कारण लोगों में कोरोना वायरस फैलने का भय बढ़ता जा रहा है लोग इस बात से काफी भयभीत है कि जहां सरकार देश में लाक डाउन करके जो जहां है वही रहे उसकी व्यवस्था संबंधित राज्य के अलावा थाने के लोग स्थानीय समाजसेवी लोगों से मिलकर करेंगे परंतु इसके बाद भी लोगों का आवागमन लगातार बढ़ने से लोग काफी भयभीत हो रहे हैं साथ ही साथ विंढमगंज क्षेत्र के समाजसेवी बंधु व सन क्लब सोसायटी वह पुलिस के लोगों के द्वारा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में अपने सहयोगियों के माध्यम से यह पता करा रहे हैं कि इस कोरोना महामारी के मद्देनजर कोई भी दिहाड़ी मजदूर रिक्शा वान लेबर जैसे लोगों के घरों में भूखे कोई ना सो सके जहां ऐसी स्थिति मालूम हो रही है तत्काल उनके घरों तक जीवन जीने के लिए खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है ताकि वह अपने घरों में रहकर ही खा सकें और लॉक डाउन का पालन कर सकें
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal