
अनपरा सोनभद्र।वैश्विक कोरोना वाईरस महामारी की वजह से 21 दिन के लिये हुये लाकडाउन के बीच पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने समस्त जनपदवासियो से विडियों जारी कर अपील किया कि कामकाज ठप हो जाने के कारण यूपी के अलग-अलग जगहों में दिहाड़ी मजदूर, गरीब, बेबस लोगों के लिए “पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक” बनाया गया है जिसके माध्यम से भुखे लोगों को दो जून की रोटी का इंतजाम हो सके और विकट स्थिति में असहाय लोगों की सहायता हो सके।इस वावत प्रभारी निरीक्षक अनपरा विजय प्रताप सिंह ने बताया कि थाना अनपरा पर पब्लिक पुलिस अन्नपूर्णा बैंक की स्थापना किया गया है जो आज दिनांक 28/ 3/20 से प्रारंभ किया गया है अतः आप सभी लोगों से अनुरोध है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को आटा चावल दाल नमक तेल आलू प्याज व चीनी का सहयोग करना चाहते हैं तो वह थाना अनपरा पर मेरे मोबाइल नंबर 9454 4042 72 पर कॉल करके पहुंचा सकता है ताकि युक्त वस्तुओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक इस महामारी में पहुंचाया जा सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal