लॉक डाउन के दौरान जनता को हर सम्भव मदद मिलेगा :डीएम

लॉक डाउन के दौरान जनता को हर सम्भव मदद मिलेगा :डीएम

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 14 अप्रैल तक के लाकडाउन किया गया है। ऐसे में किराना के सामान एवं सब्जियों की कमी ना होने देने को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 2700 दुकानों को चिन्हित कर पास जारी कर दिया गया है। लोगों की परेशानियों को देखते हुए जिलाधिकारी ने यह कदम उठाया है।जिलाधिकारी ने कहा अगर किसी भी किसान ,दुकानदार डोर टू डोर सप्लाई देनी हो तो इस वेब साइट के माध्यम से आन लाइन भी बनवा सकते है।

Translate »