
पिपरी सोनभद्र। वैश्विक कोरोना वाईरस महामारी की वजह से 21 दिन के लिये हुये लाकडाउन के बीच पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने समस्त जनपदवासियो से विडियों जारी कर अपील किया कि कामकाज ठप हो जाने के कारण यूपी के अलग-अलग जगहों में दिहाड़ी मजदूर, गरीब, बेबस लोगों के लिए “पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक” बनाया गया है जिसके माध्यम से भुखे लोगों को दो जून की रोटी का इंतजाम हो सके और विकट स्थिति में असहाय लोगों की सहायता हो सके। पहल करते हुए जियो सेंटर रेणुकूट के प्रबंधक विनय मिश्रा 9140425550,7309662288 ने के द्वारा 150kg चावल 100kg आटा और 30kg दाल स्थानीय पुलिस को उपलब्ध करवाया गया। । इसके साथ ही संभ्रांत लोगों से अपील की कि संकट के समय थोड़ा-थोड़ा सहयोग कर पुलिस प्रशासन के मनोबल को बढाने व गरिबों को सूखा राशन उपलब्ध कराने में सहयोग करें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal