पुलिस और पब्लिक के सहयोग से थाना अनपरा क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह अनपरा द्वारा 200 लोगों को फल फ्रूट सब्जी व अनाज वितरित किया गया

अनपरा सोनभद्र।पुलिस और पब्लिक के सहयोग से थाना अनपरा क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह अनपरा द्वारा 200 लोगों को फल फ्रूट सब्जी व अनाज वितरित किया गया। कोरेना वायरस के संक्रमण के चलते हुये लॉक डाउन के दौरान कौवानाला के मजदूर ,गरीब ,असहाय लोग खाने खाने को मोहताज हो गये है लोगो मे वितरित किया गया। विपरीत परिस्थितियों में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने सच्ची मानवता की मिसाल पेश करते हुए उर्जान्चल जन कल्याण के के सी जैन एवं वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश भटनागर के सराहनीय सहयोग से शनिवार को बीना रोड़, कौवानाला के मजदूरों को विपरीत परिस्थितियों में भूखा न सोना पड़े पहुच उन्हें भोजन का पैकेट व आटा चावल आदि दिया गया।अगर कोई क्षेत्र में भूखा प्यास हो तो पुलिस को 9454404272 नम्बर पर सूचना दे हर सम्भव मदद किया जाएगा।

Translate »