ओबरा पुलिस बनी मसीहा कोई भी भूखा न रहने पाये,बाँटे भोजन सामग्री के पैकेट

*किसी गरीब असहाय के भूखा रहने पर तत्काल पुलिस को दे सूचना,होगी मदद-भास्कर वर्मा*ओबरा। आज पूरा देश कोरोना वायरस के खतरे जूझ रहा है। लॉक डाउन के चलते कुछ स्थानों पर मजदूर ,गरीब ,असहाय लोग खाने खाने को मोहताज हो गये है।वही इन विपरीत परिस्थितियों में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी ओबरा भास्कर वर्मा व थाना प्रभारी शैलेश राय ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए शुक्रवार व आज शनिवार को क्षेत्र के सुभाष तिराहे,चूड़ी गली,खैरटिया,शारदा मंदिर आदि स्थानों पर मजदूरों को भूखा रहने की सूचना पर पहुच उन्हें भोजन का पैकेट व आटा चावल आदि दिया गया।क्षेत्राधिकारी ओबरा भास्कर वर्मा ने कहा कि किसी भी गरीब ,असहाय परिवार व मजदूरों को भूखा नही रहने दिया जाएगा।अगर कोई क्षेत्र में भूखा प्यास हो तो पुलिस को 9454401596,9454404282,9415293435 नम्बर पर सूचना दे हर सम्भव मदद किया जाएगा।वही शुक्रवार को लायन्स क्लब ओबरा सचिव गोविंद अग्रवाल के नेतृत्व में ओबरा पुलिस के साथ भोजन के पैकेट का वितरण कराया गया।इस दौरान सीओ ओबरा, थाना प्रभारी शैलेश राय,चौकी इंचार्ज कृष्ण अवतार सिंह,राहुल गोयल,पवन जिंदल आदि मौजूद रहे।

Translate »