यूपी में अब तक 55 कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, 148 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार

लखनऊ।

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि यूपी में अब तक 60 हजार से अधिक लोग विदेश से आये हैं। विदेश से आये लोगो पर 28 दिनों तक नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि यूपी में अब तक 55 कोरोना से संक्रमित मरीज सामने आये हैं. प्रदेश में इस समय 75 में से 13 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा 14 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रमुख सचिव ने बताया कि यूपी की 8 लैबों में कोरोना वायरस की जांच हो रही है. 9वीं लैब अब जल्द ही झांसी में शुरू कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि 148 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में 5 हजार से ज्यादा आइसोलेशन बेड तैयार हैं. 15 हजार आइसोलेशन बेड का प्रबंध किया जा रहा है. कोरंटीन के लिए भी बड़े स्तर पर बेड का प्रबंध किया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना से जुड़ी किसी समस्या पर तत्काल 1076 पर कॉल करें।
उन्होंने बताया कि 148 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में 5 हजार से ज्यादा आइसोलेशन बेड तैयार हैं. 15 हजार आइसोलेशन बेड का प्रबंध किया जा रहा है. कोरंटीन के लिए भी बड़े स्तर पर बेड का प्रबंध किया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना से जुड़ी किसी समस्या पर तत्काल 1076 पर कॉल करें।

Translate »