सोनभद्र/दिनांक 28 मार्च, 2020।जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में शासन के निर्देश नोवेल कोरोना वायरस के आपदा के दृष्टिगत नागरिकों के उपयोगार्थ आवश्यक खाद्य सामग्री की आपूर्ति निर्बाध रूप से एवं सुगमता पूर्वक सुनिश्चित करने तथा डोर स्टेप पर उपलब्धकराये जाने के लिए कार्ययोजना तैयार की गयी है। कोरोना वायरस (कोविड-19) महाकारी से बचाव/नियंण/रोकथाम के लिए उ0प्र0 शासन गृह गोपन विभाग के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट में कन्ट्रोल रूम की स्थापना भी की गयी है। उक्त के सम्बन्ध में गृह पुलिस अनुभाग-11 के निर्देशानुसार प्रतिदिन अपरान्ह 01.00 बजे तक 10 बिन्दुओं तथा गृह (पुलिस) अनुभाग-11 के निर्देशानुसार प्रतिदिन प्रारूप-1, 2 व 3 पर बिन्दुवार स्थिति प्रतिदिन अपरान्ह 02.00 बजे तक मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन एवं अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, उ0प्र0 शासन को सूचना भेजी जानी है। इसके अतिरिक्त शासन स्तर से विभिन्न सूचना समय-समय पर मॉगी जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) सोनभद्र को सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर समय सूचनाएं प्राप्त करते हुए शासन एवं अन्य उक्त स्तर पर प्रेषित की जाने वाली नियमित एवं अन्य वांछित सूचनाओं के ससमय प्रेषण के लिए नोडल अधिकारी नामित किया जाता है। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal