एस डीएम ने आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिये जारी किये पास

अनपरा सोनभद्र।लॉक डाउन के दौरान एस डीएम दुद्धि ने आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिये व्यपारियो को निर्गत किये पास और हिदायत दी कि समर्थन मूल्य से अधिक रेट लेने पर कार्यवाही भी हो सकती है।

उक्त आशय की जानकारी देते हुये नायब तहसील दार दुद्धि ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान जनमानस के सुविधा के देखते हुये आवश्यक खाद्य सामग्री डोर टू डोर उपलब्ध कराने के लिये उप जिलाधिकारी दुद्धि ने 118 व्यपारियो को पास निर्गत करते हुये निर्देशित किया है कि कोरेना महामारी के रोकथाम हेतु लॉकडाउन होने के कारण दैनिक जीवनोपयोगी आवश्यक खाद्य सामग्री को औड़ी मोड़, काशीमोड़ एव अनपरा के परिपूर्ति हेतु समथर्न मूल्य पर व्यापारियों को

नियुक्त किया जाता है, जो वाहन/ठेला रखकर घर-घर वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे।
नियुक्त विक्रेता उनके मोबाइल पर उनके क्षेत्र के निवासियों के माँग के अनुरूप आपूर्ति करना
सुनिश्चित करेंगे।

Translate »