सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर अधेड की हत्या।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)।

मामला बभनी के भलपहरी ग्राम पंचायतके नवाटोला का

बभनी।थाना क्षेत्र के भलपहरी नवाटोला मे निवासी एक अधेड के सिर पर कुल्हाड़ी के प्रहार कर हत्या कर दिया गया।अधेड अपने दुसरे पाही पर खलिहान मे पत्नि और बच्चो सहित सरसों की कुटाई कर रहा था।मामले की सुचना पर बभनी पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया।

शुक्रवार की शाम लगभग छ बजे आधार सिह 55 पुत्र स्व शीतल निवासी नवाटोला अपने पाही पर पत्नि और बच्चो के साथ सरसो की कुटाई मिशाई कर रहा था कि अचानक गाव फुआ का लडका कुल्हाड़ी लेकर पहुचा और पहला प्रहार सर पर और दुसरा प्रहार दाडी पर किया।जिससे मौके पर ही आधार सिह की मौत हो गया।शनिवार की सुबह बभनी पुलिस को मृतक के बडे लडके श्रृगार सिह ने अपनी फुआ के लडके अभिषेक कुमार पुत्र स्व पहलु
के खिलाफ नामजद तहरीर दी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश मे जुट गयी है।प्रभारी निरीक्षक अविनाश चन्द्र सिन्हा आरोपियों की तलाश मे जुटे है।श्री सिन्हा ने बताया की इनका पुराना जमीनी विवाद है ।मामले की तफतीश किया जा रहा है।

Translate »