
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बाहर से काम कर लौट रहे वाहन चालकों को अपने घर तक पहुंचाने में करें सहयोग।
गरीबों के घर पर भी राशन का बंदोबस्त करना भी प्रशासन की प्राथमिकता।
बभनी।देश में फैली कोरोना महामारी को लेकर समाजवादी पार्टी की प्रदेश सचिव रुखशाना खानम ने बताया कि लाकडाऊन को लेकर हमारे क्षेत्र की जनता पूरी तरह प्रधानमंत्री जी के आदेश का पालन कर रही है लोग घरों में घुस कर रह रहे हैं चाहे गरीब हो अमीर हो या मध्यम वर्ग का परिवार हो सभी सरकार के आवाह्न को सफल बनाने में लगे हुए हैं। परंतु आंशु इन बातों को बयां करते हैं जब हमारे दक्षिणांचल क्षेत्र के हजारों ऐसे परिवार होंगे जहां रोज मजदूरी करना और रोज राशन का इंतजाम कर दो वक्त की रोटी का व्यवस्था करने में जुटे होते हैं उनके बारे में एक बार सोचना चाहिए कि उनके चूल्हे बुझ चुके हैं उनके घरों में राशन की व्यवस्था कराई जाए नहीं तो यहां की कितनी जनता तो लाकडाऊन खुलने तक भूखमरी के कगार पर आ जाएगी कितनी मासूम भोजन की ओर आस लगाए बैठे हैं अभी सरकारी गल्ले की दुकानों को खुलने में कितना वक्त लगेगा बभनी थाना क्षेत्र के ही बचरा गांव में एक इमामुलहक पुत्र हियादुल्लाह नाम का युवक है जिसने बताया कि नरायनपुर में ईंट लोड करने के लिए गया था तबतक लाकडाऊन लग गया उसकी पत्नी को डेलेवरी होने वाला था उसके पास पैसे भी नहीं थे जो विकलांग भी है वह किसी तरह से अपने परिवार का जीविकोपार्जन चलाता है लाकडाऊन के दौरान राबर्ट्सगंज में फंस गया किसी प्रकार से फोन कर अपनी पत्नी का डिलेवरी कराने आ सका आने के पश्चात बताया कि इसी प्रकार कितने ऐसे वाहन चालक व परिचालक फंसे हुए हैं जिनके घर न पहुंच पाने के कारण उनके परिवार की दो वक्त की रोटी मिल पाना बहुत मुश्किल हो चुका है इसलिए उसकी दर्द भरी दास्तां को सुनते हुए प्रदेश सचिव रुखशाना खानम ने प्रशासन से अपील की हैं कि वाहन चालकों व परिचालकों को घर पहुंचाने में भी प्रशासन अपना सहयोग प्रदान करें जिससे कोई भी परिवार भूखा न रह सके। और उन्होंने यह भी कहा कि जनता से हमारी अपील है कि भारत सरकार के आवाह्न को सफल बनाने के लिए आप सभी का सहयोग आवश्यक है जिससे आप सभी अपने घरों में रहें बाहर न निकलें जिससे आप सुरक्षित होंगे तभी आपका परिवार समाज और देश सुरक्षित होगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal