पूर्वांचल के लाखों कामगार मजदूरों की घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए पीएमओ आफिस को किया ट्वीट कर।

सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय) ।पूर्वांचल के लाखों कामगार मजदूरों की घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए पीएमओ आफिस को किया ट्वीट कर। पू0न0नि0मंच के उपाध्यक्ष गिरीश पाण्डेय ने प्रधानमंत्री को ट्वीट कर बताया कि लाकडाउन के कारण गुजरात, महाराष्ट्र, चेन्नई , दिल्ली सहित अन्य जगहों पर काम करने गये सोनभद्र सहित पूर्वांचल के लाखों कामगार मजदूर कल कारखाने बंद होने के कारण घर वापस लौटने को विवश हो गए हैं, तथा यात्रा सेवायें बंद होने के कारण लोगों को कडी कठिनाई का सामना भी करना पड़ रहा है ऐसे में की परेशान और भी बढ गई है।बताया की ज्यादातर लोग पैदल ही आने को बाध्य हैं, गिरीश पाण्डेय ने कहा कि जैसे विदेशों से भारतीयों को लाया गया सरकार के द्वारा ठीक वैसे ही अन्य राज्यों मे काम करने गये सोनभद्र सहित पूर्वांचल के लाखों कामगारों को भी सरकार मेडिकल जांच कराते हुए उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए दिशानिर्देश जारी कर उनकी घर वापसी सुनिश्चित करे।

Translate »