
चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे)
कोरोना वायरस महामारी
विनाशकारी रूप धारण कर पूरे विश्व में फैला है।वहीं इसको परास्त करने के लिए शासन प्रशासन व समाज सेवियों के अस्तर काफी प्रयास किया जा रहा है।
बताते चलें इसी प्रकार सहयोग का एक मामला ओबरा रेल कर्मी पी डब्लू आई फनेन्द्र मणि त्रिपाठी के द्वारा अपने सेक्शन के सभी कर्मचारियों को कोरोना से बचने के लिए मास्क एवं सभी गैंग को डिटॉल का हैंड वाश दिया गया।इसके साथ कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया।
जागरूक करते हुए उन्होंने कर्मचारियों को सचेत करते हुए कहा आप लोग जिस प्रकार निजी जीवन में मनुष्यों से फासला बनाये हुए हैं उसी प्रकार से अपने कार्य को अंजाम देते वक़्त भी फासला बनाये रखें और अपने हाथ एवं मुँह को बराबर सफ़ाई करते रहे।
कोरोना वायरस से बचाव ही इसका इलाज है।
इनका अपने कर्मचारियों के प्रति जागरूकता की पहल को विभागीय कर्मियों ने सराहना ब्यक्त की साथ ही सरकार द्वारा जारी हर एडवाइजरी का पालन करने की बात कही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal