
संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क। पूरे देश में इन दिनों करोना वायरस का प्रकोप फैला हुआ है जिसे रोकने सभी की सुरक्षा के लिए नगर पंचायत चुर्क घुर्मा वार्ड नंबर 8 निवासी समाजसेवीका आशा देवी ने करोना वायरस के रोकथाम के लिए तथा मास्क के कालाबाजारी को रोकने के लिए सपरिवार साथ में मिलकर लगभग तीन-चार दिन में 800 मार्क्स बनाया तथा उसे समाजसेवी बच्चों द्वारा उसे आज नगर पंचायत में घूम घूम कर मार्क्स निशुल्क वितरण किया गया इसे बनाने के लिए कुलदीप वर्मा, सुमित विश्वास,सौरभ श्रीवास्तव, उमेश चंद,शेर बहादुर,सुनील मोदनवाल,संजय,अजय ने सहयोग देकर इसे बनवा रहे हैं जो समाज सेविका आशा देवी सपरिवार मिलकर निशुल्क मार्क्स बना कर पुरे नगर पंचायत चुर्क बाजार में आने वाले लोगों को करोना वायरस जैसे। बिमारी से रोकने के लिए समाज सेवक सुमित विश्वास कुलदीप वर्मा आदि लोगों द्वारा घुम कर नि: शुल्क बांटा गया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal