
ओबरा(सतीश चौबे)
आज दिनांक 24/03/2020 दिन मंगलवार को ग्राम सभा पड़ रछ में युवा समाज सेवी द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए मार्क्स व डिटॉल साबुन वितरण किया गया।जहाँ पूरे देश मे प्रधानमंत्री की एक अपील पर जनता का कर्फ्यू का पालन किया जा रहा है,वही जिला अध्यक्ष सुभाष पा युवा मंच अमरेश यादव ने समस्त ग्राम वासियों को को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मार्क्स व डिटॉल वितरण किया गया व ग्रामवासियों से अपील भी किया कि लोग दूरी बना कर रहे और अपने घर मे ही रहे बिना किसी आवश्कता के बाहर न जाये।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal