
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
छत्तीसगढ़ राज्य से आने वाली सभी गाड़ियों को कराया वापस।
कोरोना से निपटने के लिए बभनी पुलिस मुस्तैद।
बभनी।कोरोना वाइरस इन दिनों जानलेवा साबित हो गई है भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहीम को सफल बनाने के लिए योगी पुलिस एकदम मुश्तैद है सोमवार सुबह से ही छत्तीसगढ़ तथा उत्तर प्रदेश सीमा के बीच आसनडीह बार्डर पर बभनी पुलिस अत्यंत मुश्तैद रही । सोमवार की सुबह से ही छत्तीसगढ़ राज्य से आने वाली सभी वाहनों को वापस कराकर सीमा को सील कर दिया गया है। महामारी से निपटने के लिए बभनी पुलिस पल पल की रिपोर्ट खाका तैयार करने में लगी हुई है।बाहर से काम कर आने वाले युवकों पर भी खुफिया तंत्र से जानकारी ली जा रही है।बभनी पुलिस छत्तीसगढ़ बार्डर से लगे हुए स्थानों पर पुलिस की पहरा लगी हुई है। जिससे जानलेवा कोरोना वाइरस से निपटा जा सके।इस टीम में शामिल एस आई श्रीकांत,कां विवेक कुमार दुबे,कां रंजीतपाल,कां अर्जुन सरोज,कां तरूण कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal