बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)गली मोहल्लों व चट्टी चौराहों पर निरंतर प्रशासन के द्वारा किया गया आवाहन।बभनी। देश में फैली कोरोना महामारी को लेकर प्रधानमंत्रीजी के आग्रह पर पूरे क्षेत्र में हर गली मोहल्लों बाजारों चट्टी चौराहों पर सन्नाटा रहा जिसमें प्रशासन की सक्रियता देखने को मिली हर गली मोहल्लों में जाकर प्रशासन के द्वारा कांबिंग किया गया जिससे लोगों के द्वारा प्रधानमंत्रीजी के आग्रह का अनुपालन किया गया जिस बात को लेकर प्रशासन के द्वारा हर क्षेत्र में जाकर अपील किया गया क्षेत्र के बभनी चपकी महुअरिया बचरा भवंर शीशटोला परसाटोला आसनडीह मचबंधवा सवंरा असनहर नधीरा समेत सभी क्षेत्रों में सन्नाटा देखने को मिला दुकानें बंद रहीं आवागमन पूरी तरह से बंद रहा। इस संबंध में उपनिरीक्षक संजय पाल ने बताया कि जनता कर्फ्यू को लेकर पूरे क्षेत्र में सन्नाटा रहा हमारे प्रशासन की ओर से निरंतर गस्त किया जा रहा है और प्रशासनिक वाहनों पर माईक व साउंड सिस्टम लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि सभी लोग जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में पड़े रहें जिससे कोरोना वायरस से लड़ने में आप सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहे इस नियम के अनुपालन से पूरे देश में आप सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal