जनता कर्फ्यू के माध्यम से पहाड़ों ग़ामीण अंचलों के लोगों ने भी दिया साथ।

मारकुंडी मुख्य राज मार्ग समेत पटवध अमिला सड़क भी हुई विरान।

गुरमा सोनभद्र।(मोहन कुमार) चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन न्याय पंचायत के साथ मकरीबारी बेलछ रूदौली लौवा चिरुई मड़कुडी बघवा समदा इत्यादि पहाड़ी ग्रामीण अंचलों के गरीब निरिह लोगों ने कोरोनावायरस को खत्म करने के लिए सरकार का खुलकर साथ दिया। लोगों की जागरूकता के वजह से बाजार कस्बा के साथ रविवार सप्ताहिक लगने वाली मारकुंडी मीना बाजार भी बन्द रहाऔर सभी लोग अपने परिवार बच्चों के बीच हंसी खुशी के साथ समय बिताया।

Translate »