सोनभद्र। आज पूरा विश्व कोरोना वाइरस महामारी को लेकर जूझ रहा है और इसके उपचार के लिए कई तरीके इजाद करने में लगे हुए है तो वही सोनभद्र में एक व्यक्ति अथर्ववेद के धूपन विधि से इस महामारी को उपचार करने का दावा कर रहा है। जिसको लेकर गुप्त काशी के संयोजक रवि प्रकाश चौबे ने भाजपा के सदर विधायक को ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन के माध्यम से केन्द्र और प्रदेश सरकार से मांग किया गया है कि अथर्वदेव के धूपन विधि को वैज्ञानिक मान्यता देने का आग्रह किया गया है ताकि इस विधि के माध्यम से कोरोना वाइरस से प्रभावित लोगों का उपचार करके लोगो को इस महामारी से बचाया जा सके। रवि प्रकाश चौबे ने बताया कि जड़ी बूटियों के हवन से इस महामारी का इलाज संभव है। इसको लेकर वर्ष 2003 में सार्स बीमारी का इलाज किया गया जिसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.सुषमा स्वराज से भेंट किया था जिस पर उन्होंने आयुर्वेद अनुसन्धान सिद्धि केंद्र को पत्र प्रेषित किया था। वही सदर विधायक ने कहा कि अगर अर्थववेद के धुपन विधि से कोरोना जैसी महामारी का इलाज सम्भव है तो इसके लिए वह केन्द्र व प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर व प्रधानमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर भी इस विधि को वैज्ञानिक मान्यता दिलाने का प्रयास करूंगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal