ये जीवन लमहों का दरिया, हर चीज यहाँ बह जानी है

*सोन संगम के कार्यकारी अध्यक्ष का विदाई समारोह*

शक्तिनगर, सोनभद्र। साहित्यिक, सामाजिक संस्था सोन संगम द्वारा ज्वालामुखी कॉलोनी परिसर, शक्तिनगर में 16 मार्च, 2020, सोमवार की शाम संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष और पॉवर ग्रिड, शक्तिनगर के उप महाप्रबन्धक नवीन चन्द्र श्रीवास्तव का उनके आजमगढ़ स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर होली मिलन एवं काव्य संध्या का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के वरिष्ठ सदस्य उमेश चन्द्र जायसवाल ने की, जबकि संचालन संस्था के सचिव डॉ0 मानिक चन्द पाण्डेय ने किया।

वक्ताओं ने श्री नवीन चन्द्र श्रीवास्तव को कुशल संगठक एवं मार्गदर्शक बताते हुए संस्था के लिए किये गये उनके योगदान की सराहना की, साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सर्वश्री माहिर मिर्जापुरी, रमाकान्त पाण्डेय, राम खेलावन मिश्र, श्यामदेव गुप्त निर्दोष, बहर बनारसी, बलराम बेलवंशी, योगेन्द्र मिश्र आदि ने काव्य पाठ के माध्यम से उन्हें शुभकामनाएँ दीं। उक्त अवसर पर एनसीएल निगाही के कार्मिक अधिकारी धर्मेन्द्र दत्त तिवारी, विजय दुबे, श्रवण कुमार, बादल हुसैन, दिवाकर पटेल, मुकेश, उपेन्द्र, छोटू सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Translate »