उच्च प्राथमिक विद्यालय चांचीकला में कायाकल्प के नाम पर घटिया निर्माण कार्य कराने के विरोध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की शिकायत

चांचीकला(मुन्ना लाल जायसवाल)
मो0 9792806504

माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा अच्छी शिक्षा व्यवस्था के लिए इंग्लिश मीडियम के तर्ज पर प्रदेश के विद्यालयों को कायाकल्प करने के निर्देश के संदर्भ में चोपन विकास खंड के जूनियर हाइस्कूल चांचीकला को भी कायाकल्प करने का कार्य प्रारंभ किया गया है जिसमे ग्रामपंचायत चांचीकला के ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम शिक्षा समिति के सदस्य तथा अभिभावकों ने ग्राम प्रधान व सचिव पर विद्यालय का कायाकल्प के नाम पर घटिया सामग्री तथा सदस्यों के बिना प्रस्ताव पास किये ही कायाकल्प का कार्य प्रारंभ करने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी से लिखित शिकायत किये है। शिक्षा समिति के सदस्य तथा ग्राम पंचायत सदस्य ने ग्राम प्रधान तथा सचिव पर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर शिकायत किया है कि ग्रामसभा चाची कला में उच्च प्राथमिक विद्यालय चाची कला को कायाकल्प करने के निर्देश दिए गए जिस संदर्भ में हम शिक्षा समिति के सदस्य गण एवं ग्राम पंचायत सदस्यों का कहना है कि फर्जी प्रस्ताव पारित करके उच्च प्राथमिक विद्यालय चाची कला की कायाकल्प न करके ग्राम प्रधान एवं सचिव अपना कायाकल्प कर रहे हैं । जिसका जिता जागता उदाहरण है कि विद्यालय में नाम मात्र की पुट्ठी तथा रद्दी किस्म के मजदूरों द्वारा प्लास्टर तथा पुरानी बनी हुई विद्यालय की छत पर बगैर लोहे की जाली लगाए घटिया किस्म की गिट्टी बालू से केवल छत की मजाई करके तथा जमीन की फर्श को बगैर ढलाई किए तथा लोकल बालू में नाममात्र का सीमेंट मिलाकर कई लाख रूपये का फर्जी बिल बना कर आए हुए सरकारी धन का बंदरबांट करना चाह रहे हैं जो सरकार के मंशा के विपरीत कर रहे हैं। तथा ग्राम पंचायत में जूनियर हाई स्कूल में आज भी गलत तरीके से लकड़ी पर भोजन बनाकर लाखों रुपए का बंदरबांट किया जा रहा है तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय चाची कला में रिबोर का पैसा फर्जी तरीके से ग्राम प्रधान एवं सचिव निकालकर बंदरबांट कर लिए हैं आज भी मौके पर जांच से स्पष्ट हो जाएगा कि कितने मासूम बच्चे प्रदूषित जल पीकर बीमार पड़ रहे हैं परंतु प्रधान सचिव से बार बार कहने के बाद भी कोई समुचित पेयजल की व्यवस्था नहीं हुई। विद्यालय में बने शौचालय मरम्मत एवं टाइल्स के नाम पर लाखों रुपए का आहरण करके बंदरबांट कर ली गई जो मौके पर भौतिक सत्यापन या जांच से सारा पोल खुल जाएगा तथा इसी तरह से गांव में समस्त विकास कार्यों में उस पैमाने पर बंदरबांट हुई है। हम सभी शिक्षा समिति के सदस्य तथा ग्राम सभा सदस्य गण एवं अभिभावक लोग प्रधान एवं सचिव से जबानी तौर पर विद्यालयों के संपूर्ण कार्यों के बारे में पूछना चाहा तो प्रधान एवं सचिव द्वारा उल्टा हम लोगों को धमकाने लगे कि तुम लोग नहीं जानते हो मैं पत्रकार हूं तथा सरकारी कर्मचारी भी हूं तुम लोगों को उल्टे मुकदमे में फंसा दूंगा वरना जो हो रहा है होने दो। सभी ग्रामीण एवं शिक्षा समिति का सदस्य तथा ग्राम पंचायत सदस्य गणों ने जिलाधिकारी से प्रार्थना की है कि इस मामले को गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए किसी तीसरे विभाग द्वारा हम लोग की उपस्थिति में विकास कार्यों की तथा स्कूल की कायाकल्प, मिड डे मील, शौचालय, पेयजल तथा अन्य बिंदुओं पर तत्काल जांच कराते हुए उचित कार्रवाई करने की कृपा करें जिससे हम सभी जनतागण को न्याय मिल सके।

Translate »