बनारस में बनी लघु फिल्म “ईमानदारी: एक जीवन शैली” को मिला एक्सीलेंस अवार्ड

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर ( सोनभद्र ) एनटीपीसी द्वारा वाराणसी में फिल्माए गए लघु फिल्म- “ईमानदारी: एक जीवनशैली” को बैंगलोर यूनिवर्सिटी के ज्ञान ज्योति ऑडिटोरियम में पीआरसीआई एक्सीलेंस सिल्वर अवार्ड प्राप्त हुआ। पब्लिक रिलेशन काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा बंगलुरु में 6 एवं 7 मार्च को आयोजित 14 वें दो दिवसीय पीआरसीआई ग्लोबल कम्युनिकेशन कांक्लेव के दौरान शनिवार को संपन्न अवार्ड वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित बंगलुरु के पुलिस

कमिश्नर भास्कर राव, आईपीएस द्वारा एनटीपीसी, वाराणसी के सहायक प्रबंधक मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव को अवॉर्ड प्रदान किया गया। उक्त ग्लोबल कांक्लेव में भारत सरकार के सार्वजनिक प्रतिष्ठानों तथा निजी कंपनियों के मानव संसाधन एवं कारपोरेट कम्युनिकेशन के अधिकारियों के साथ-साथ नेपाल, भूटान एवं बंग्लादेश के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। कांक्लेव के प्रथम सत्र का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कर्नाटक सरकार के गृहमंत्री बासवराज बोम्मई द्वारा अन्य अतिथि सी सोमशेखर- आई ए एस,डॉ जयराज- आई ए एस, बैंगलोर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर- डॉ के आर वेणुगोपाल, बैंगलोर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ बी के रवि की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।भारत सरकार के केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय द्वारा वाराणसी के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ सहित अन्य कालेजों -आर्य महिला पीजी कॉलेज, पाणिनि कन्या संस्कृत महाविद्यालय, आर्य महिला इंटर कॉलेज, जागरण पब्लिक स्कूल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मुकुलारण्यम इंग्लिश स्कूल,। लिटिल फ्लावर हाउस, बेसेंट थियोसोफिकल स्कूल, अरोड़ा स्कूल, सिटी प्राइड मांटेसरी स्कूल में सतर्कता कार्यक्रम जागरूकता पर आधारित लघु फिल्म- “ईमानदारी: एक जीवन शैली” नामक लघु फिल्म का फिल्मांकन क्रिएटिव मीडिया एजेंसी वाराणसी के भरत गुप्ता के निर्देशन एवं एनटीपीसी के सहायक प्रबंधक मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव के सह-निर्देशन में किया गया । उक्त सतर्कता जागरूकता कार्यक्रमों के साथ-साथ वाराणसी के अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट, मणिकर्णिका घाट, राजघाट, सारनाथ, रामनगर किला, स्व. लाल बहादुर शास्त्री के पैतृक आवास तथा लखनऊ के कालेजों में संपन्न कार्यक्रमों की झलकियां भी हैं। लखनऊ मुख्यालय के अधिकारियों के द्वारा दिए गए संदेश कर्मचारियों में पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। उक्त कार्यक्रम का संयोजन पब्लिक रिलेशन काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन एम बी जय राम, गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन वी एन कुमार तथा टी विनय कुमार द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में सेना के मेजर जनरल सत्यदेव यादव, कर्नाटक हाई कोर्ट के न्यायाधीश, फिल्म एक्ट्रेस दीपा भट्ट, ड्रेस डिजाइनर, कर्नाटक सरकार के अधिकारी, भारत सरकार के सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के डायरेक्टर एवं उच्च स्तर के अधिकारी सहित पांच सौ से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Translate »