उपनिरीक्षक थाना अनपरा सर्वानन्द यादव ने कसा शिकंजा गाजा तश्कर को भेजा जेल

अनपरा सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी अनपरा के नेतृत्व में अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेनुसागर तिराहा से एक गाजा तश्कर को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर भेजा जेल।बताते चले कि अनपरा मार्केट निवासी सुधीर कुमार गुप्ता रेनू सागर तिराहा पर गाजा बेचने के फिराक में था तभी गश्त कर रहे उपनिरीक्षक थाना अनपरा सर्वानन्द यादव मय हमराह को मुखबीर से सूचना मिली एक गाजा तश्कर गाजा बेचने के फिराक में है अगर जल्द ही उसपे कार्यवाही की जाय तो पकड़ा जा सकता है।उप निरीक्षक थाना अनपरा सर्वानन्द यादव मय हमराह ने मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया जिसके पास से तलासी के दौरान नाजायज 2 किलो 200 ग्राम गाजा बरामद किया ।वही एक अन्य मामले में शांतिभंग के आरोप में प्रदीप कुमार को 151 107/ 116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Translate »