
शक्तिनगर (सोनभद्र) : कुलडोमरी ग्राम सभा के टोला लोझरा में गुरुवार को युवा जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय महिला-पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एक दर्जन से अधिक महिला-पुरुष टीमें प्रतिभाग की हैं।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि आरएन दुबे ने फीता काटकर किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय करते हुए कहा कि कबड्डी देश का प्रमुख खेल है। गांव से लेकर शहर तक यह खेल लोकप्रिय है। आज यह खेल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेला जाने लगा है। कबड्डी खेल से खिलाड़ियों के सर्वांगीण अंगों का जहां विकास होता है वहीं उनमे खेल की भावना विकसित होती है। उन्होंने आयोजक मंडल के प्रयासों की सराहना करते हुए खिलाड़ियों से अनुशासित होकर श्रेष्ठ खेल प्रदर्शित करने का सुझाव दिया। उदघाटन मैच लोझरा-डुड़ियानार के बीच खेला गया। जिसमें लोझरा की टीम विजेता रही। आयोजक मंडल के अध्यक्ष हरिशंकर ने कहा कि टोला लोझरा में विगत दस वर्षों से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है। जिससे गावं में कबड्डी के अच्छे खिलाड़ी निकलने लगे हैं। उन्होंने तीन दिवसीय प्रतियोगिता के रुपरेखा पर प्रकाश डाला। कोषाध्यक्ष सम्पतिराम ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रामबदन सिंह, दशाराम बैश्य, हीराशंकर खरवार आदि उपस्थित रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal